प्रशासनिक अधिकारियों ने सपा नेता के विद्यालय को किया सील

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
नवाबगंज जिला अधिकारी के निर्देशन में पहुंचे अधिकारियों ने सपा नेता का अवैध रूप से बिजली उपकरणों से भरा विद्यालय सील करा दिया। एक्सईएन ने सपा नेता के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया
है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली के आगे मोहम्मदाबाद रोड पर बने शोभाराम पब्लिक स्कूल में सोमवार दोपहर एसडीएम सदर तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने भारी पुलिस बल व राजस्व विभाग की टीम को लेकर विद्यालय में अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान विद्यालय प्रांगण में ना ही कोई चौकीदार तथा ना ही कोई प्रबंधक व उनका आदमी मौजूद मिला। जिस पर पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ विद्यालय प्रांगण के मेन गेट के ताले पुलिस बल द्वारा कटवाए। राजस्व विभाग के कई क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर मौजूद रहे। ताले टूटने पर अधिकारी अंदर पहुंचे और चारों तरफ से कालेज परिसर की घेराबंदी कर उसकी जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें भारी मात्रा में बिजली के उपकरण, ट्रांसफार्मर के पाटर््स तथा अन्य कई उपकरण करोड़ों रुपए की लागत के अधिकारियों ने बताएं। अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बीच विद्यालय प्रांगण में बने कमरों की तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में भरा सामान देख अधिकारी हैरान रह गए। सूचना विद्युत विभाग के एक्सईएन को दी गई। सूचना पर पहुंचे एक्सईएन ने विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें लगी विद्युत विभाग बिजली सप्लाई का भी कोई भी प्रमाण नहीं दिखा सके। जिससे उनका कनेक्शन फर्जी पाया गया। जांच के बाद अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार तथा दीपक कुमार अभियंता के साथ पहुंचकर गहनता से जानकारी की तथा जानकारी के बाद अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय प्रबंधक पंकज यादव के द्वारा कोई भी कागजात न दिखा पाने के कारण उनके चौकीदार सुधीर कुमार पुत्र संतराम निवासी नगला दुली से जानकारी कर थाना पुलिस को अभियोग पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी। खबर लिखे जाने तक सभी अधिकारी थाने पर मौजूद थे, लेकिन लिखा पढ़ी में अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया था। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया तहरीर मिली है मामले का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम सदर तथा सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, थाना अध्यक्ष नवाबगंज सत्य प्रकाश भारी मात्रा में पुलिस बल तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहे।