Uttarpradesh

जमीनी विवाद में अधेड़ को गोली मारी, हालत गंभीर

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के भदार गांव में सोमवार सुबह जमीनी विवाद में एक अधेड़ को गोली मार दी गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियों पर जानलेवा हमले के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी ब्रज किशोर मिश्रा (55) पुत्र सदानंद मिश्र का गांव के ही मुकेश कुमार से जमीन का विवाद चल रहा है। एक सप्ताह पूर्व ब्रज किशोर ने उस जमीन पर नींव भरवा दी थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। सोमवार सुबह  ब्रजकिशोर जब शैच करने जा रहा था तभी गांव के ही मुकेश कुमार, दीपक कुमार व दो अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और तमंचे से गोली मार दी। गोली उसके बांये कंधे पर लगी। जिससे वह अचेत होकर वहीं पर गिर गया। आनन-फानन में गांव के कुछ लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर अशोक कुमार त्रिपाठी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। घायल ब्रजकिशोर की तहरीर पर गांव के मुकेश कुमार, दीपक कुमार व दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमले के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button