केशव देव मौर्या से फॉर्च्यूनर वापस लेने पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या कहा

लखनऊ-महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य से फॉर्च्यूनर वापस लेने के मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बयान आया है. वे रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने 10 जून को हुए बवाल, सहारनपुर वायरल वीडियो और अखिलेश यादव पर बयान देते हुए अखिलेश को बाल बुद्धि का व्यक्ति बताया।
10 जून को हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि इस देश के अंदर एक जो अपने घर से निकलते हैं तो हाथ में प्रसाद लेकर निकलते हैं. एक वह कल्चर है जो हाथ में पत्थर दे देता है और यह मानसिकता है. हाथ में पत्थर दी है, जिससे अराजकता पैदा की जाए. यह योगी सरकार है कहीं पर गड़बड़ की तो उन्हें सही तरह निपटा भी जाएगा. उन्हें यह समझा दिया जाएगा गड़बड़ ना करें, नहीं तो हौसले पस्त हो जाएंगे।
कार वापस करने पर क्या बोले?
वहीं अखिलेश यादव द्वारा केशव देव मौर्य से फॉर्च्यूनर वापस लेने पर मंत्री ने कहा कि वह बाल बुद्धि के ही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने हाउस के अंदर यह कहा था कि मैंने कक्षा 6 के छात्र से पूछा था कि मैं कौन हूं तो उसने राहुल गांधी बताया. मैंने उस समय कहा कि वह जानता है कि दोनों की बुद्धि एक जैसी है. यह बाल बुद्धि के हैं, जैसे हम बचपन में थे. जब दोस्ती टूट जाती थी तो आपस में कहते थे तू मेरी पेंसिल ले गया था तू मेरी पेंसिल वापस कर. यह मैचुअर पॉलिटिशन की हरकत नहीं है, बाल बुद्धि का व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है.
बीते दिनों आजम खान ने यह आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे. इसपर मंत्री ने जवाब दिया. इसके अलावा सहारनपुर में एक थाने में पुलिस उपद्रवियों की पिटाई के वीडियो पर उन्होंने कहा कि जो कानून हाथ में लेगा उसके साथ वैसा ही सलूक होना चाहिए, जिससे वो कानून हाथ में न ले सकें