जन्म से गूंगी पैदा हुई बच्ची अचानक सुनाने लगी गिनती तो चिकित्सक रह गए दंग

देवेश कटियार की रिपोर्ट
जलालबाद-जसोदा के जेवा गाँव में पैदा हुई जन्म से गूंगी और बहरी बच्ची चिकित्सक को अचानक गिनतियाँ सुनाने लगी जिसे सुनकर चिकित्सक दंग रह गए इतना ही नही उसने अपना नाम भी बताया।यह सब संभव हुआ है 5 वर्ष तक इलाज चलने के बाद।
परिवार ने उसे 10 साल पहले गोद लिया था, तब से वह इसी हालत में थी। बच्ची के स्वस्थ हो जोन के बाद परिवार के लोग चिकित्सक के कार्यालय पहुंचे, यहां चिकित्सक का आभार जताया। राही ने डॉक्टर वरुण कटियार के कार्यालय में गिनती सुनाई, नाम भी बताया, ये देख चिकित्सक भी हैरान रह गए।
चिकित्सक का कहना है कि सरकार की योजना से जरूरतमंद को फायदा होना चाहिए। हमारा प्रयास सफल रहा।डॉक्टर वरुण बच्ची राही को लेकर पहले केजीएमसी गए। हालांकि यहां किसी कारण से बच्ची का इलाज नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने कानपुर के एक अस्पताल में कोकलियर इंप्लांट सर्जरी के जरिए बच्ची का इलाज करवाया। इसके बाद बच्ची घर लौटी तो बोलने लगी, वह सही तरीके से सुन भी रही है। राही के ठीक हो जाने पर परिवार में खुशियां लौट आईं हैं।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्साधिकारी डॉक्टर वरुण कटियार टीम के साथ गांव के अन्य बच्चों में विकारों की जांच करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बच्ची की जांच की और परिवार को बताया कि इलाज के बाद बच्ची बोल और सुन सकती है, इलाज भी निशुल्क होगा, बस परिवार को धैर्य रखने की जरूरत है। इस पर परिवार के लोग इलाज के लिए राजी हो गए। जलालाबाद क्षेत्र के जेंवा अटारा की नीरज देवी को शादी के कई साल बाद जब कोई संतान नहीं हुई तो उन्होंने भाई की बेटी को गोद ले लिया। खुद की बेटी की तरह उसकी परवरिश करने लगीं। बच्ची राही सिंह जब 5 साल की हुई तो उन्हें पता चला कि वह बोल और सुन नहीं सकती है। इसके बाद परिवार बच्ची को लेकर फिक्रमंद रहने लगा।