Uttarpradesh

बुल्डोजर पेशेवर अपराधी, माफिया पर चले, गरीब के घर पर गलती से भी नहीं-योगी

प्रधान संपादक की रिपोर्ट

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में माहौल बिगाड़ कर हिंसा में शामिल होने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने पेशेवर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा, गरीब के घर पर गलती से भी बुलडोजर न चलाया जाए।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम 9 की बैठक में कहा कि ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं है। यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे। सीएम ने कहा कि युवाओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रखा जाए। अब हमें अगले 05 वर्षों में 02 करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस करना है। बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए।

पैमाइश के लिए ई-फाइलिंग की व्यवस्था हो 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व, घरौनी और वरासत जैसे कार्यक्रमों ने आमजनमानस को बड़ी सुविधा प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है। इनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाए। एक माह का विशेष अभियान चलाकर निर्विवाद वरासत के सभी मामलों में वरासत दर्ज कराएं। पैमाईश के लिये ई-फाइलिंग की व्यवस्था हो। बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की स्थिति में स्थापित राहत कैम्पों में रहने वाली महिलाओं/किशोरियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराए जाएं। डिग्निटी किट में सैनेटरी पैड, साबुन, तौलिया, डिस्पोजे़बल बैग, बाल्टी, मास्क आदि शामिल हों।

निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव कतई लंबित न रखे जाएं 
निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने के इच्छुक संस्थाओं को सरकार की ओर से सभी जरूरी सहयोग दिए जाएं। स्थापना संबंधी नियमों/अर्हताओं को यथासंभव सरल भी किया गया है। ऐसे प्रस्तावों को कतई लंबित न रखें। किसानों को खाद और उन्नतशील बीज की सहज उपलब्धता कराई जाए। ऐसे प्रयास होने चाहिए कि एक वर्ष बीज ले जाने वाला किसान अगले वर्ष स्वयं बीज उपलब्ध कराने में सहायक बने। इससे बीज की उपलब्धता बढ़ेगी और उस किसान की आय में भी बढ़ोतरी होगी। इस सम्बंध में किसानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। किसान हितैषी योजनाओं से एक भी पात्र किसान वंचित न रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button