खाकी की शह पर फल फूल रहे जुएं के अड्डे

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद खुलेआम जुआ खेल रहे जुआरियों को देखकर यही अनुमान लगाया जा सकता है कि या तो इन्हे पुलिस का खौफ नहीं है या तो क्षेत्रीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फैजबाग पुलिस व थाने के एक मुंशी का खुलेआम जुआ का अड्डा चलाने वाले लोगों को संरक्षण प्राप्त है, लेकिन यह बात कोई भी डर की बजह से खुलेआम नाम लेने को तैयार नहीं है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी फैजबाग नगला नान चिंतामणि तालाब के पास खुलेआम फड़ लगाकर जुआ खेल रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग तांस के पत्ते खेल रहे है और उनके पास ऊपर दांव लगाये गये रुपये भी रखे दिखायी दे रहे है। जब इसकी चर्चा क्षेत्र में होने लगी तो पुलिस अपनी बदनामी के डर से जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज व थाने के मुंशी को सब मालूम है कौन कहां बैठकर जुआ खेल रहा है। इसी चौकी क्षेत्र में कई चोरियों हो चुकी है। जैसे दस दिन पूर्व स्पेलर मालिक मुकेश पंडित के यहां भी चोरों ने नकब लगाकर एक लाख की चोरी कर ली थी। जिसका सुराग फैजबाग चौकी इंचार्ज अभी तक नहीं लगा पायी थी कि बीते दिन पुलिस की सुस्ती से चौकी के निकट से हजारों की चोरी फिर हो गई थी। दुकानदारों ने बताया कि चौकी पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है। इसी वजह से चोरी की घटनाएं हो रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है।