Uttarpradesh
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए छात्रों ने किया शरबत का वितरण

रवि तिवारी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद – भीषण गर्मी से राहत के लिए अलग-अलग संगठनों ने शिविर का आयोजन कर शरबत वितरण किया। डॉक्टर अनार सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी भोजपुर के छात्रों ने कानपुर – फर्रुखाबाद रोड निकट मेजर एस० डी० कॉलेज के समीप रोड पर गुजर रहे राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु फूलों एवं गुलाब जल से निर्मित शरबत का वितरण किया गया। शरबत वितरित करने वाले छात्रों में फैजान खान, अनुज राजपूत, शिवम, रजित, अमन, अखिलेश, स्वरूप रॉय, सुमित आदि छात्र मौजूद रहे।