सात शातिर बाइक चोरों का पुलिस ने किया भंडाफोड़

देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज-कानपुर की कल्याणपुर थाना पुलिस को गुरूवार को एक बड़ी कामयाबी हाँथ लगी आपको बता दे क़ि पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोर अंतर जनपदीय वाहन चोरों को सात मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए अभियुक्त प्रदेश के कई जनपदों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार, कल्यानपुर पुलिस को कई दिनों से वाहन चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने अपनी टीमें सक्रिय करते हुए धरपकड़ में लगाया था। पुलिस को जैसे ही शातिर चोरों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस ने बिठूर तिराहे पर घेराबंदी कर तीनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों में उन्नाव जनपद के बांगरमऊ स्थित नौनिहालगंज निवासी शाने आलम, बांगरमऊ के मछलीटोला निवासी रेहान व कन्नौज के सरदपुर टोला बाबा हाजी रोड निवासी मो0 छोटे हैं। इनके पास से कई मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शातिर चोर लगभग चार साल से कानपुर, उन्नाव और कन्नौज जनपद में सक्रिय थे। इनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। तीनों के ऊपर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वही, शातिरों की निशानदेही पर प्रयागराज समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में टीमों को रवाना किया गया है। पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चाबियों के गुच्छे, आरसी भी बरामद की है। सभी शातिर चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।