Uttarpradesh

ड्रोन से पहरेदारी, लाडउस्पीकर से अलर्ट कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर तैयारी

प्रधान संपादक की रिपोर्ट

लखनऊ-कानपुर में जबरदस्त गहमाहमी है. आज फिर जुमा है और कानपुर पुलिस अलर्ट है. एक हफ्ता पहले जुमे के दिन ही कानपुर में हिंसा भड़की थी. आज भी उपद्रव का अंदेशा है. पुलिस ने हालात को देखते हुए कानपुर में सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे हैं. फ्लैग मार्च हो रहा है तो ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है.

Kanpur Namaz Live Update

11:58 AM: कानपुर में जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में सड़कों और गलियों पर पुलिस मुस्तैद है तो आसमान में निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाया जा रहा है. इलाके के छतों का जायजा लेने के लिए ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है.

11:50 AM: एक हफ्ते बाद भी कानपुर से उस हिंसा के निशान नहीं मिट पाए हैं, जिसने इस शहर को झकझोर कर रख दिया था. कानपुर के लिए आज इम्तेहान का दिन है. आज जुमा है. वही दिन जब उपद्रवियों ने कानपुर के अमन-चैन पर धावा बोला था. इस शहर की शांति को पटरी से धकेल दिया. हिंसा के उस जख्म को खत्म करने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा।
11:30 AM: कानपुर में आज भी पुलिस आज का फ्लैग मार्च चल रहा है. पुलिस के सीनियर मोस्ट अधिकारी फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं, क्य़ोंकि इस बात का पूरा अंदेशा है कि उपद्रवी तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. लिहाजा पुलिस एक्शन में कोई कोताही नहीं कर रही. हिंसाग्रस्त इलाके में 8 ड्रोन से नजर रखी जा रही है. 30 कैमरे भी निगाहबानी कर रहे हैं.

11:00 AM: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 8 एफआईआर दर्ज हुई है और 55 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस के पोस्टर अभियान का भी असर दिख रहा है. 40 आरोपियों की तस्वीरें जारी हुई थीं, उनमें से सात को दबोच लेने में पुलिस कामयाब रही. बाकियों के भी पुलिस की जाल में उलझने और फंसने के पूरे चांस हैं. पुलिस ने पीस कमेटी के साथ भी मीटिंग की है. कमिश्नर विजय सिंह मीणा खुद एक-एक एक्शन को मॉनिटर कर रहे हैं.

10:30 AM: कानपुर में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. आज शुक्रवार को अनावश्यक भीड़ जमा ना हो उसके लिए कानपुर पुलिस ने एक विशेष इंतजाम किया है. इंतजाम ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को आगाह करने का ताकि अनावश्यक भीड़ लगाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कानपुर के सभी संवेदनशील इलाकों पर ई-रिक्शा पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को आगाह किया जा रहा और गलियों चौराहों पर पुलिस फोर्स सुरक्षा तैनात कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button