Uttarpradesh
श्रद्धालुओ ने धूम धाम से निकाली शिव बारात और कलश यात्रा

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के हसनापुर गांव में कथा का शुभारंभ 9 तारीख़ को भगवान शिव जी की बारात निकालकर किया गया उसके बाद महिलाओं ने पंडित जी की अनुमति से कलश यात्रा का कार्य पूर्ण किया गया शिव जी की बारात में लोग भारी संख्या में दिखाई पड़े कलश यात्रा में भी महिलाओं का ताता दिखाई पड़ा शिव जी की बारात हसनापुर ने प्राचीन प्रसिद्ध संकट हरण सकहा मंदिर के लिए प्रस्थान किया संकट हरण सकाहा मंदिर में पूजा अर्चना हुई उसके बाद में कलश यात्रा का कार्य पूर्ण किया गया लगभग 2 बजे से भक्तजनों ने संजय मिश्रा और श्याम जी शुक्ला के मुखरबिंदु से प्रवचन ग्रहण किए इस मौके पर राकेश शुक्ला सतेंद्र शुक्ला अंकुर शुक्ला नवीन मिश्रा संजीव सिंह आदि तमाम सहयोगी साथी मौजूद रहे