Uttarpradesh
हमी ने लाज रखी है बुज़ुर्गों की यहां वरना,सभी टुकड़ो पर पलते हैं बग़ावत कौन करता है

पवन कुमार की रिपोर्ट
रुदौली जिला अयोध्या रुदौली के सीवन से ताल्लुक रखने वाले बेहद करीबी साथी व वरिष्ठ समाजसेवी माजिद अली के वालिद साहब से आज उनके निज आवास मोहम्मद सालिम ने (बांद्रा__मुम्बई)में मुलाक़ात हुई।बेहद नेक अख़लाक़ के मालिक चचा ने दुआओं से नवाज़ा.और हर तरह से बेलौस नज़र आए।माजिद भाई का घराना वेसे भी सामाजिक तौर पर अपनी अलग मिसाल और रखता है।अल्लाह ऐसे बुज़ुर्गों को सलामत रखे।ऐसे लोगो को सलामत रखे।आप सभी से दुआ की दरख़्वास्त समाजसेवी माजिद अली के वालिद गरीबों के मसीहा है जो भी लोग उनकी चौखट पर गरीब आदमी जाता है बंद मुट्ठी में उसकी मदद करते हैं क्षेत्र में उनकी प्रशंसा होती है यही हाल उनके पुत्र माजिद अली का है गरीबों को बहुत खयाल रखते हैं अगर जान जाते हैं कोई गरीब परेशान है बीमार है तो उसके घर जाकर मदद करने का काम करते हैं