नोटिस की समय सीमा हुई समाप्त तालाब के कब्जे दारों में मची खलबली

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए सौरीख नगर में अवैध कब्जे दारों को नोटिस थमाए गए थे जिसमें कब्जा हटाने के लिए तीन दिनों का वक्त दिया गया जिसकी समय सीमा अब समाप्त हो गई है लेकिन अब तालाब के कब्जे दारो में खलबली मची हुई है सौरीख में नगर पंचायत कार्यालय के पीछे 11 बीघे का हदीरा तालाब मे कई लोगों ने कब्जा कर रखा है इस तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर पंचायत की ओर से पैमाइश कराई गई थी और कब्जे दारो को चिन्हित करते हुए तीन दिन पहले ने नोटिस दे दी गई थी जबकि नोटिस मिलने के बाद भी किसी ने भी तालाब से कब्जा नहीं हटाया अब कार्रवाई को लेकर कब्जे दारो में खलबली मची हुई है इस मामले को लेकर नगर पंचायत सौरिख के अधिशासी अधिकारी घनश्याम राय का कहना है कि हदीरा तालाब में सड़क किनारे दोनों तरफ लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं ऐसे कब्जे दारो को चिन्हित करके नोटिस दिए गए थे और उन्हें कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय भी दिया जा चुका था लेकिन किसी ने भी कब्जे नहीं हटाए अब कब्जे दारो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी