Uttarpradesh
पहेलियां गाँव मे विशाल शरबत वितरण का आयोजन किया गया

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद जे बावन ब्लॉक के पहेलियां गांव में HP पेट्रोल पंप पर विशाल शरबत वितरण का कार्यक्रम नवीन मिश्रा के नेतृव में आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ नवीन मिश्रा संजीव सिंह प्रतीक द्विवेदी अंकुर शुक्ला रजनीश सिंह ने हनुमान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया लोगों के सहयोग साथ से कार्यक्रम संपन्न हुआ राहगीरों को शरबत वितरण किया नवीन मिश्रा ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन लोगों के सहयोग से होते रहते हैं ऐसे कार्यकर्मों से सच्ची आत्म–संतुष्टि मिलती है इस मौके पर अरुण पांडे गौरव पांडे अभिषेक दिवाकर तिवारी अवनीश सिंह सचिन सिंह विपुल सिंह आदि सैकड़ों साथी मौके पर मौजूद रहे कार्यक्रम सफ़ल बनाने पर नवीन मिश्रा ने सहयोगी साथियों का आभार प्रकट किया