बीजेपी ने 9 MLC उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, केशव प्रसाद मौर्य सहित 7 मंत्री लड़ेंगे विधानपरिषद का चुनाव

बीजेपी ने विधानपरिषद के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और चौधरी भूपेन्द्र सिंह सहित 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
जिन नौ नेताओं को विधानपरिषद का उम्मीदवार बनाया गया है उनमें दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा शामिल हैं।
सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन
उधर, समाजवादी पार्टी की ओर से आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन कर दिया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
कल है नामांकन की आखिरी तारीख
यूपी में विधानपरिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें संख्या बल के हिसाब से नौ सीटों पर बीजेपी और 4 सीटों पर सपा की जीत तय मानी जा रही है। तीन जून से नामांकन चल रहा है। कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। यदि चुनाव की नौबत आती है तो 20 जून को मतदान होगा। परिणाम भी उसी दिन आ जाएगा।