आरएसएस ऑफिस को उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु से गिरफ्तार, कर्नाटक में बढ़ेगी संघ दफ्तरों की सुरक्षा

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
लखनऊ-राजधानी के अलीगंज स्थित आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया। तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले के राज मोहम्मद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एक व्यक्ति को फोन पर यूपी में दो जगहों समेत कुल 6 स्थानों पर विस्फोट करने की धमकी दी थी।यूपी एटीएस की टीम ने इसकी जानकारी तमिलनाडु पुलिस को दी थी। राज मुहम्मद से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस और मड़ियांव थाना की संयुक्त टीम तमिलनाडु पहुंच गई है। उस ग्रुप में छह जगहों पर विस्फोट करने की बात हो रही थी जिसमें दो कर्नाटक और दो यूपी के थे। एटीएस ने नंबरों की जांच करवाई तो वे तमिलनाडु के निकले।
कर्नाटक में सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आरएसएस के कार्यालयों को नष्ट किए जाने की धमकी मिलने के मद्देनजर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। व्हाट्सऐप संदेश भेजने वाले की पहचान सेंथिल के रूप में की गई है तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है।