ज्योतिष के मुताबिक इन 3 राशियों पर रहती है हनुमान जी की विशेष कृपा, जीवन रहता है खुशहाल

कलियुग में श्री राम भक्त हनुमान जी की उपासना अत्यंत लाभकारी बताई जाती है, मान्यता है इनकी उपासना से भक्तों सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती है. वैसे तो हनुमान जी अपने सभी भक्तों पर कृपा दृष्टि रखते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र कहता है कि तीन राशि के जातकों पर उनकी विशेष कृपा रहती है. कहा जाता है कि वे अगर हनुमान जी की उपासना करें तो विशेष लाभ मिल है. आइए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि किन राशियों पर हनुमानजी की विशेष कृपा रहती है।
मेष (Aries)- ज्योतिष की मान्यता के मुताबिक मेष राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. कहा जाता है कि मेष राशि के जातकों की इच्छाशक्ति बेहद मजूबत होती है. मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
सिंह (Leo)- ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के मुताबिक सिंह राशि के जातकों पर हनुमान जी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. हनुमान जी की विशेष कृपा से इनकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही हनुमान जी की कृपा से इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है।
कुंभ (Aquarius)- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंभ राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. जिस कारण से इस राशि के जातकों किसी भी कार्य में शीघ्र सफलता प्राप्त होती है. इसके अलावा हनुमान जी की कृपा से इस राशि के जातकों का जीवन खुशहाल रहता है।