Uttarpradesh

सीआरपीएफ में कार्यरत दामाद की ससुराल पर थी बुरी नजर, नालंदा पुलिस ने विफल कर दिया मंसूबा

बिहार-हरनौत थाना क्षेत्र के पंचशील नगर मोहल्ला से 50 लाख रुपये फिरौती के लिए अपहृत युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया। संपत्ति की लालच में बहनोई ने ही पूरी साजिश रची थी। गिरफ्तार बहनोई प्रेम कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ससुराल की संपत्ति पर उसकी नजर थी। कुछ दिन पहले ही सास ने एक जमीन बेची थी जिसमें 10 से 12 लाख रुपये मिले थे। रुपये ऐंठने की नीयत से उसने गणेश पासवान से मिलकर अपहरण की साजिश रची थी ।

पहले 50 लाख फिर 25 लाख मांगी रंगदारी 

प्रेस वार्ता में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दो जून को दिवंगत अवधेश सिंह का पुत्र शिवम कुमार बाजार के लिए घर से निकला था। रात में जब शिवम घर नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू कर दी। दूसरे दिन सुबह में युवक की मां संजू देवी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आया कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है। अगर बेटे की सलामती चाहती हो तो 50 लाख रुपये दे दो। चार जून को बदमाशों ने फिर फ़ोन कर 25 लाख रुपये की मांग की। चार जून की शाम अपहृत की मां ने हरनौत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
बहनोई की निशानदेही पर बरामद हुआ युवक 

आवेदन मिलते ही डीएसपी सदर डा.शिब्ली नोमानी के नतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मोबाइल लोकेशन व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले इस घटना में शामिल चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रेम कुमार अपहृत युवक का बहनोई है। वह सीआरपीएफ का जवान है। प्रेम कुमार की निशानदेही पर दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव में छापेमारी कर रूबी देवी के घर से अपहृत युवक को बरामद किया गया। मौके से रूबी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल हरनौत के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के कोयलामा निवासी गणेश पासवान, चंडी थाना क्षेत्र के भेड़िया निवासी सोनू कुमार,हरनौत थाना क्षेत्र के बीरमपुर निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया।डीएसपी ने बताया कि फिरौती के लिए प्रयुक्त मोबाइल व स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि गणेश पासवान के ऊपर आर्म्स एक्ट व मारपीट के कई मामले चंडी व हरनौत थाना में दर्ज है। छापेमारी में थानाध्यक्ष दीपनगर मो.मुश्ताक,हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद कुमार,कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी सुनील कुमार जायसवाल,चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार व दरोगा बबन कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button