क्रेन की टक्कर से पिकअप सवार की मौत

देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज-तिर्वा के इन्दरदरगढ़ के तिराहे के पास सोमवार की सुबह पिकअप की छत पर बैठे युवक की क्रेन की टक्कर से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच गये ।हादसे से गुस्साये परिजनों ने तिर्वा इन्दरगढ़ मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शान्त कराया।
इन्दरगढ़ थाने के झुलनापुर गांव निवासी सुनील कुमार (30) मजदूरी करता था। सोमवार सुबह आठ बजे के करीब वह अपने गांव के ही एक साथी के साथ पिकअप की छत पर बैठकर तिर्वा आ रहा था। पिकअप तिर्वा-इन्दरगढ़ मार्ग स्थित एसआर पेट्रोल पम्प के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही क्रेन के कुण्डे की टक्कर से सुनील पिकअप के अन्दर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होते ही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद क्रेन चालक भी मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी होने पर परिजन व दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।