अभय ग्रुप आफ इंस्टिट्यूसन के फार्मेसी व डिप्लोमा छात्रों ने मनाया फेयरवेल

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ अभय ग्रुप आफ इंस्टिट्यूसन के संस्थान यशराज इंस्टिट्यूट आफ फार्मेसी व बाबू युगराज सिंह फार्मेसी कालेज में फेयरवेल का आयोजन हुआ जहां फार्मेसी बैचेलर व डिप्लोमा के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तथा फार्मेसी के कुलसचिव आशीष यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्था के निदेशक डा. दिव्याश सिंह व बाबू युगराज सिंह हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ विक्रम सिंह को पौधें देकर विश्व पर्यावरण की शुभकामनाएँ दी। वहीं छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए चेयरपर्सन यश ठाकुर ने छात्रों को अनुशासन व टीम भावना में रहने व कार्य करने की सीख दी। फार्मेसी डायरेक्टर डा. दिव्याश सिंह ने मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल का खिताब मेधावियों को दिया। वोट आफ थैंक्स के दौरान डायरेक्ट ने फार्मेसी में छात्रों की बढ़ती रूचि व नित नये रोजगार के दिशा निर्देशन के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। तथा भरोसा दिलाया कि आने वाले सालों में अभय ग्रुप आफ इंस्टिट्यूसन लखनऊ सफलता के नये ऊंचाइयों पर होगा। डायरेक्टर ने समस्त कुल सचिव कार्यालय, शिक्षकों, स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
फेयरवेल में संस्था के चेयरपर्सन यश ठाकुर, वाइस चेयरमैन योगेश सिंह, गेस्ट विजय पाल सिंह व डा. एसएन पाण्डेय प्रमुख गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के डायरेक्टर डा. दिव्याश सिंह व कुलसचिव आशीष यादव एवं समस्त शिक्षकों का साथ व सानिध्य पा कर छात्रों का उत्साह दिखा।