माइनर में टेल तक पानी न आने से किसान परेशान

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के अहिरोरी मे राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड हरदोई सिंचाई विभाग के अन्तर्गत वाजिदपुर रजबहा की शाखा गौरिया माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिसके कारण ग्राम तिलकपुरवा व गोंडाराव के किसानों की फसलें सूख रही हैं। किसानों ने शिकायती पत्र देकर डीएम को अपनी समस्या से अवगत कराया है और माइनर के टेल तक पानी पहुंचाएं जानें की मांग की है।
किसानों ने बताया कि विभाग के सींचपाल की लापरवाही के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंचता है। सींचपाल की सांठगांठ से वाजिदपुर के कुछ किसान माइनर में बंधा लगा देते हैं जिससे पानी आगे नहीं आता है। सींचपाल किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोई प्रयास नही कर रहा है और वह माइनर में बंधा लगाने वालों को मना नहीं करता है। किसानों ने बताया कि जब उन्होंने सींचपाल से टेल पर पानी पहुँचाने के लिए कहा तो सींचपाल ने उन्हें धमकी दी कि टेल तक पानी नहीं पहुंचने दूंगा तुम लोगों को जो करना है जाकर कर लो।
ग्राम तिलकपुरवा के किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। अब आगे देखना होगा कि डीएम को दिए गए प्रार्थनापत्र पर जिला प्रशासन द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।