दबिश के दौरान पेचबाग में पुलिस से भिड़ी महिलाएं, संदिग्धों की तलाश करने गए अफसर लौटे वापस

ब्यूरो रिपोर्ट
नई सड़क पर शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शनिवार रात पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। एक टीम आरोपितों की तलाश करते हुए पेंचबाग पहुंची तो पुलिसकर्मियों से महिलाएं भिड़ गई। जिस पर पुलिस ने महिलाओं को दोषियों पर ही कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया और वापस लौट आयी,बवाल के बाद नई सड़क पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अलग-अलग शिफ्ट में सर्किलों के एसीपी और थाना पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई हैं। शनिवार की रात उपद्रवियों की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें दबिश और गश्त पर निकली थीं। एसीपी सीसामऊ निशांक कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम पेंचबाग में संदिग्धों की तलाश में दबिश देने गई थी। जहां पुलिस टीम को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जिस पर पुलिस टीम ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि निर्दोष लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उपद्रव करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। काफी समझाने के बाद पुलिस को वहां से बैरंग लौटना पड़ा। वहीं अन्य टीमों ने तलाक महल, कायस्ताना, साइकिल मार्केट आदि में पैदल गश्त करने के साथ ही दबिश भी डाली, लेकिन कहीं कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
वीडियो बनाने के लिए लगाई थी टीम पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों ने बवाल की योजना के साथ एक टीम को सिर्फ वीडियो क्लिपिंग तैयार करने के लिए लगाया था। टीम ने योजना के तहत पथराव और मारपीट के एक पक्षीय विडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कराने शुरू कर दिए। मकसद था कि खुद को पाकसाफ बताते हुए दूसरे पक्ष पर आरोप सिद्ध कराने का। इन वीडियो को इसी उद्देश्य से तैयार किया गया था कि पूरे बवाल की जिम्मेदारी दूसरे पक्ष पर तय की जा सके।
मुकदमा क्या जान भी कुर्बान कर देंगे
बवाल और उपद्रव के बाद शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर आमिर जावेद अंसारी ने समाचार पत्र में नाम प्रकाशित समाचार की फोटो के साथ अपनी फोटो लगाकर पोस्ट डाली है। जिसमें उसने लिखा है कि मुकदमा क्या जान भी कुर्बान कर देंगे। यह पोस्ट दर्शाती है कि यह सब करने के बाद भी उनके मन में इसका कोई मलाल नहीं है। वहीं यह पोस्ट पुलिस के लिए भी खुली चुनौती भी है कि उन्हें मुकदमे और कार्रवाई का भी भय नहीं है।