टेंट संचालक के घर से 7.5 लाख की नकदी सहित जेवरात चोरी

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
राजेपुर(फर्रुखाबाद) जिस घर में शादी की शहनाइयाँ बजने की तैयारियां हो रही थीं, वहाँ चोरों ने खुशियों को ग्रहण लगा दिया। पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर तगड़ सवाल उठने लगे हैं। अपराध को खाक में मिला देने का दावा करने वाली खाकी अपराधियों के आगे लाचार सी दिखने लगी है। फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र में टेंट संचालक के घर से चोरों ने साढ़े सात लाख की नकदी और सोने-चाँदी के जेवरात पार कर दिए। पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं
जानकारी के अनुसार का कस्बा राजेपुर में तिराहे पर टेंट संचालक रणधीर सिंह चौहान के मकान में शुक्रवार रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर साढ़े सात लाख रुपये की नकदी तथा सोने-चाँदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। रणधीर सिंह की बेटी शिवकुमारी के विवाह की तैयारियाँ घर में चल रही थीं। उसी के विवाह के लिए घर में नकदी रखी हुई थी।
सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम, सीओ अमृतपुर अजय कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। सीओ ने शीघ्र खुलासा करने की बात तो कही है, लेकिन फिलहाल पुुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ छत के ऊपर लेते हुए थे। अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोड़ बेड के पास अलमारी में रखी हुई चाबी से बक्सा खोलकर बक्से में रखी 7.5 लाख रुपए की नकदी, चार सोने की चेन, 8 अंगूठी, दो गुलशन पट्टी, चार जोड़ी पायल, 12 चांदी के सिक्का, दो जोड़ी झाले, एक जोड़ी सुई धागा, एक जोड़ी टॉप्स, दो कमरबंद, एक मांग बिंदी सहित सामान चोर चुरा ले गए।
मजे की बात है कि घटनास्थल से 10 मीटर की दूरी पर पुलिस जवान नाइट ड्यूटी करते रहे। थानाध्यक्ष राजेपुर का कहना है इस चोरी की घटना में इस परिवार का बहुत ही निकट व्यक्त शामिल है। अन्यथा अज्ञात चोर को कैसे पता की चाबी बक्सा की कहां रखी है। इस घटना का बहुत ही शीघ्र खुलासा होगा।