टैम्पो चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, माता-पिता व भाई पर आरोप

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
शमसाबाद(फर्रुखाबाद थाना शमसाबाद में एक हत्या की वारदात ने सनसनी फैला दी। एक टैम्पो चालक का शव शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ठण्डी कुइयाँ के निकट एक मक्के के खेत में पाया गया। मृतक की पत्नी ने हत्या के मामले में अपनी ही परिवार वालों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। श्वसुर, सास तथा देवर सहित पांच पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की सूचना के बाद डॉग स्क्वायड टीम तथा फिंगरप्रिंट टीम भी मौके पर पहुंची। एसपी अशोक कुमार मीणा ने भी जांच पड़ताल की
शमसाबाद थाना क्षेत्र की ठण्डी कुइयाँ गुरुवार सुबह उस समय गरम हो गयी जब निकट ही मक्के के खेत में टैम्पो चालक का शव पाया गया। हत्या चाकुओं से गोदकर की गयी थी। कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर गुरुवार की सुबह ठंडी कुइयां चौराहे से शमसाबाद संपर्क मार्ग के निकट ग्रामीणों ने शौच क्रिया के लिए गुजरने के दौरान रविंद्र सिंह के मक्के के खेत में एक युवक का शव पड़ा पाया गया। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गयी। कुछ लोगों ने शमसाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए, उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
बताते हैं मृतक टेंपो चालक पवन कुमार (32) पुत्र श्यामलाल निवासी रसीदपुर मई कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर टेंपो चलाकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की सुबह टेंपो लेकर घर से निकला था जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद खोज की जा रही थी। गुरुवार सुबह मक्के के खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर मृतक का साला छोटू निवासी भोलेपुर अपनी बहन अर्चना उर्फ गुंजा पत्नी पवन कुमार को लेकर मौके पर पहुंचा। छोटू ने शव की रिश्तेदार बहनोई के रूप में पहचान की। उधर, पति का शव देखते ही महिला दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतक की पत्नी ने अपने ससुर श्यामलाल,सास विनोद कुमारी,देवर राजू तथा दो अन्य परिवारिक सदस्य पंचू तथा मिलन पर हत्या का आरोप लगाया। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। शरीर में जगह जगह चोट के निशान पाए गए थे। संभवत: टेंपो चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद शमशाबाद थाना पुलिस ने सास ससुर तथा देवर को हिरासत में ले लिया
पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बताया युवक की हत्या के बाद राज छिपाने के लिये सब मक्के के खेत में डाला गया। शमसाबाद थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया। मृतक के तीन बच्चे जिसमें बड़ा बेटा देव उम्र 12 वर्ष, कान्हा उम्र 8 वर्ष तथा तान्या उम्र 6 वर्ष, बताई गई है। मृतक के साले ने मृतक के छोटे भाई राजू के विरुद्ध पुलिस को बताया मृतक का आरोपी राजू से विवाद चल रहा है।