एसडीओ की नजर में लादेन नहीं है आतंकवादी

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद विद्युत वितरण निगम उपखंड कार्यालय नवाबगंज के एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम निलंबित होने के बावजूद उनमें सुधार नहीं हुआ है। वह ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी नहीं मानते हैं। वह उसको सिविल इंजीनियर मानते हैं और अमेरिका पर हुए हमले को सही ठहराते हैं। ऐसी बातचीत का एसडीओ का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है।
इसमें बातचीत के दौरान एसडीओ का कहना है कि कार्यालय में लादेन की फोटो लगा कर उन्होंने कोई गलती नहीं की है। अगर फोटो हटाई गई तो वह दोबारा से लगा देंगे। ओसामा बिन लादेन को लोग आतंकवादी मानते हैं, लेकिन उनकी नजर में लादेन आतंकवादी नहीं है।लादेन उनके लिए प्रेरणा स्रोत है। अमेरिका की जिस बिल्डिंग पर हमला हुआ, वह हमला सही था। बिल्डिंग गिरने और उसके मलबे से कितनों को लाभ हुआ, इसका प्लान लादेन ने पहले से बना लिया था। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीओ का अपना बयान है। विभागीय कार्रवाई उनके खिलाफ हो चुकी है