बांस घुसने से बाइक सवार छात्र की मौत

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
संकिसा बांस घुसने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने साइकिल सवार युवक को पकड़ने की मांग कर संकिसा तिराहे पर जाम लगा दिया। एसओ ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक परिजन नहीं माने।
जनपद मैनपुरी थाना व कस्बा भोगांव के मोहल्ला भवानी नगर निवासी वीरेंद्र सिंह राजपूत हरियाणा के गुरुग्राम में पुत्र सचिन के साथ प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका छोटा पुत्र प्रवीण (16) कक्षा 11 में पढ़ता था। प्रवीण गुरुवार को भाभी सरिता और परिवार के ही अन्नू के साथ मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव जसमापुर जा रहा था। जसमापुर गांव में सरिता का मायका है और वहां उनके भाई पंकज का तिलक समारोह था। बाइक अन्नू चला रहा था।शाम साढ़े पांच बजे के करीब मेरापुर क्षेत्र के संकिसा स्थित गेस्ट हाउस के पास यह लोग पहुंचे ही थे कि संकिसा का एक युवक गली से साइकिल के कैरियर में बांस बांधकर निकला। तेजी से आ रही बाइक बांस से टकरा गई। बांस प्रवीण की जांघ में घुसकर पेट तक चला गया। प्रवीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
युवक साइकिल समेत भाग गया। प्रवीण की मौत की सूचना पर शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचे परिजनों ने संकिसा तिराहे शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन साइकिल सवार युवक को पकड़ने की मांग करने लगे। जानकारी पर एसओ जगदीश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन जाम खोलने को राजी नहीं हुए। देर शाम तक जाम लगा रहा।