Uttarpradesh

लिंजीगंज के बाद चौक पर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का हुआ विरोध

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक प्रशासन को को कोई दिक्कतें नहीं आईं थी, लेकिन जैसे ही यह अभियान लिंजीगंज और चौक पहुंचा प्रशासन के दाँत खट्टे होने लगे। बीते दिन गुरुवार को नगर पालिका कर्मी लिंजीगंज मेें चिह्नांकन के लिए चूना तक नहीं डाल पाए थे, शुक्रवार को चौक पर भी यही फिल्म प्रशासन को देखनी पड़ी। व्यापारियों ने कहा पहले चौक से अतिक्रमण हटाया जाए, उसके बाद रेलवे रोड पर जेसीबी चलने देंगे
शुक्रवार को महीयसी महादेवी वर्मा मार्ग (रेलवे रोड) पर प्रशासन ने चिह्नांकन कराया। चिह्नांकन में चौक स्थित टाइम सेण्टर को छोड़ दिया गया। जिस पर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सडक़ों पर एकत्रित होने लगे। व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव तथा शहर कोतवाल की व्यापारियों से तीखी झड़पें हुईं
पंडाबाग के निकट व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी व्यापारियों के हुजूम1 के साथ आ गए। उन्होंने चिह्नांकन में पक्षपात का जमकर विरोध किया। व्यापारियों ने नारा लगाया शहर एक साथ इंसाफ करो-पहले चौक साफ करो। व्यापारियों ने कहा पहले चौक से अतिक्रमण हटायें। उसके बाद आगे बढ़ें। भारी विरोध देखकर प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गए। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि चौक पर पैदल चलकर आ गये और चौक पर खोया मंडी के निकट से अतिक्रमण हटाना चालू कर दिया।
आपको बता दें गुरुवार को लिंजीगंज में भी प्रशासन को जमकर विरोध हुआ था। वक्फ सम्पत्ति पर बनी दुकानों को भी प्रशासन नहीं तुड़वा सका था। व्यापारियों के विरोध के चलते केवल नाले के ऊपर का अतिक्रमण हटाने पर ही सहमति बनी हुई थी। आज वही फिल्म चौक पर भी प्रशासन को देखने को मिली। दरअसल, जब तक चौक पर अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक महादेवी वर्मा मार्ग, लोहाई रोड और नेहरू रोड को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त किया ही नहीं जा सकता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button