Uttarpradesh

गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटकर दुष्कर्म का किया प्रयास

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद  खनन माफियाओं की शिकायत करने पर दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस संदर्भ में पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीडि़ता ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी।
अंजुम बेगम निवासी बंधल शाहपुर थाना जहानगंज ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि बहोरिकपुर रोड पर मैं झोपड़ी डालकर अपने परिवार के साथ रह रही हूं। उक्त जमीन पर मिट्टी खोदकर अवैध कब्जा खनन माफिया जमील खां, रियाज खां पुत्रगण दराज खां कर रहे है। जिसकी शिकायत मेरे ससुर कल्लन खां ने की थी। इसी के चलते उपरोक्त रंजिश मानने लगे। जान से मारने की धमकी दी। 31 मई को रात्रि लगभग 11 बजे मैं शौच करने घर से बाहर खेत पर गयी थी, तभी राजू खां पुत्र इलियाज खां, शादाब खां, अरशद खां पुत्रगण जमील खां ने मुझे बदनियती से पकड़ लिया और छेड़छाडक़र बल्ताकार करने लगे। मदद के लिए चीखपुकार की तो सभी ने बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिया और लात-घूसों से मारापीटा। मैं पांच माह की गर्भवती हूं। पेट में भी लाते मारी। चीखपुकार सुनकर मेरा पति रिजवान खेत की तरफ दौड़ा कर आये तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। थाने पहुंचकर प्राथना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। पीडि़ता ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाये जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button