Uttarpradesh

हरदोई व‍िधायक श्‍याम प्रकाश की सीएम योगी से ड‍िमांड, कहा-पैरों में बांध दो शक्ति के घुंघरू, फिर चाल देखो

ब्यूरो रिपोर्ट

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से चर्चा में रहने वाले गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने विधायक निधि बढ़ाकर पांच करोड़ किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को बधाई देते हुए लिखा है कि विधायकों के पैरों में कुछ सत्ता और शक्ति के घुंघरू बांध दो, फिर उनकी भी चाल देख लो।विधायक श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक एकाउंट पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाते हुए कमेंट बाक्स में लिखा है कि क्षेत्र के विकास के हेतु विधायक निधि पांच करोड़ करने के लिए हार्दिक बधाई और आभार। विधायक निधि पांच करोड़ किए जाने की बधाई के साथ ही उन्‍होंने भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया है।
लिखा है कि मुख्यमंत्री से एक और अनुरोध है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान और महाभ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कुछ अंकुश लगाने के लिए अपने विधायकों के पैरों में कुछ सत्ता और शक्ति के घुंघरू बांध दो, फिर उनकी भी चाल देख लो।विधायक श्याम प्रकाश ने अभी दो दिन पहले अमृत सरोवर को लेकर फेसबुक पर कमेंट किया था। उसमें उन्‍होंने अमृत सरोवर को लेकर सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के फ्लॉप होने के आसार बताए हैं।
फेसबुक पोस्ट पर उठाए गए सवाल में उन्होंने फ्लाप होने का कारण सिस्टम का गलत होना लिखा है, साथ ही जिम्मेदारों के संज्ञान लेने की बात भी लिखी है। विधायक श्याम प्रकाश पिछले कार्यकाल में इंटरनेट मीडिया पर कई टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रखे थे। अब फिर से इंटरनेट मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ लिखकर चर्चा में बने रहते हैं।इस ट‍िप्‍पणी का हुआ था व‍िरोध : गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने 26 फरवरी 2022 की फेसबुक पोस्‍ट ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया था। उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा, ‘ देश में मुसलमान और मीडिया की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए घातक है। इनकी जनसंख्या नियंत्रण और मीडिया की गरिमा को बचाने के लिए सख्त कानून बनना ही चाहिए।’ हालांकि उन्‍होंने इसे अपना निजी विचार बताया था। जिसका खाओ-उसका बजाओ : गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश चुनाव जीतने के बाग 05 मई 2022 को द‍िए एक व‍िवादित बयान से चर्चा में आए थे। भड़ायल ड्रेन पुल के शिलान्यास में अपने बयान में जनता से कहा कि जिसका खाया करो उसका बजाया करो, नमक हरामी न करना, इस बार तो एक काम करा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद बोलना।विधायक ने कहा कि विकास से लोगों का विश्वास ही उठ गया गया है, ऐसा काम न करना वरना कोई काम नहीं कराएगा, कोई सड़क नहीं बनवाएगा। आप लोग अब नमक हराम मत बनिएगा। जैसे कि अब बीजेपी में आ गए पहले लोग भाग रहे थे, उनकी तरह नमक हराम ना बनिएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button