Uttarpradesh

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी अभियंता तथा सहायक अधिशासी अभियंता रहे मौजूद

 उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट

कुठौंद जालौन विकासखंड कुठौंद के निवासी सींचपाल देवेंद्र कुमार द्विवेदी ग्राम रणधीर पुर तथा सींचपाल जगत सिंह यादव धर्मपुरा बरैला व विकासखंड महेवा के निवासी सींचपाल सुरेंद्र सिंह सेंगर दमरास सहित तीनों सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने लगभग 35 वर्ष की सेवा का कार्यकाल पूर्ण कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इन तीनों सिंचाई कर्मचारियों की विदाई समारोह का आयोजन धन सिंह पैलेस जालौन में बड़े ही विशाल आयोजन के साथ समारोह का संचालन करने वाले मान सिंह चौहान जिलेदार के मार्गदर्शन में तथा इनके वर्तमान सिंचाई कर्मचारियों के सहयोग से आज दिनांक 2 जून 2022 दिन बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनूप मिश्रा पत्रकार दैनिक भास्कर कुठौंद। मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता प्रथम खंड उरई। विशिष्ट अतिथि सहायक अधिशासी अभियंता के उद्बबोधन में तीनों सींचपालों का माल्यार्पण कर श्रद्धा भाव से भावभीनी विदाई दी और विदाई के दौरान बैग सोल टॉर्च छाता छड़ी माला आदि उपहार भेंट किए गए मुख्य अतिथि द्वारा बैग देकर सम्मानित किया गया। तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ प्रेस परिषद कुठौंद के अध्यक्ष आदित्य शुक्ल हिंदुस्तानी के द्वारा सेवानिवृत्त तीनों कर्मचारियों को छाता देकर सम्मानित किया गया। जिलेदार छत्रपाल सिंह सेंगर के द्वारा छड़ी देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों की साथ में आई पत्नियों को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। यह शुभ कार्य जिलेदार रामपुरा द्वितीय खंड मान सिंह चौहान की पत्नी अर्चना चौहान के शुभ हाथों से साड़ी वितरण की गई। इस मौके पर धर्मपुरा बरैला प्रधान आशा देवी तथा पूर्व प्रधान वीर सिंह यादव एवं कुठौंद से पत्रकार गण नारायण तिवारी, अभिनय कुमार, भगवान दुबे, मुन्ना सिंह रणधीर पुर, अवधेश सिंह रणधीर पुर, डब्लू यादव मेडिकल, गौरव तिवारी तथा सींचपाल गण मेघ श्याम, सर्वेश कुमार, रामप्रकाश, सुरेश सिंह, धीरज वर्मा सहित आधा सैकड़ा कर्मचारी गण मौजूद रहे ।और बैंड बाजे साथ बड़ी धूमधाम से विदाई समारोह संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button