Uttarpradesh

अयोध्या में नहीं आएगी यह चार रेलगाड़ियां, 7 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक

पवन कुमार की रिपोर्ट

अयोध्या  उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मं‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य के चलते 1 जून से 7 दिन का ट्रैफिक ब्‍लॉक किया गया है, जिस कारण अयोध्या से गुजरने वाली सात ट्रेनों का ठहराव अगले एक हफ्ते तक नहीं होगा। वही कुछ रेलगाड़ियों को ब्लॉक के चलते निरस्त भी किया गया है।

         मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार 1 से 7 जून तक ट्रैफिक ब्लॉक रखा जाएगा। 1 से 6 जून तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्‍सप्रेस को रद कर दिया गया है। 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह चारों जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रुदौली, दरियाबाद, सफदरगंज व बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी। दीपक कुमार ने बताया कि यह ब्लॉक एक हफ्ते तक लागू रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button