Uttarpradesh

हिंदू पक्ष में फूट! बिसेन ने हरिशंकर जैन को मुकदमे से हटाया, पार्टी से भी दिया इस्तीफा

ज्ञानवापी केस में सर्वे के वीडियो और फोटो लीक होने के बाद अब पक्षकारों में ही फूट पड़ती नजर आ रही है. ज्ञानवापी केस में लीगल बैकअप देख रही संस्था विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जितेंद्र सिंह बिसेन ने हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन को अपने सभी मुकदमों से हटाने का ऐलान कर दिया है.

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा है कि हमने जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, अपने हर मुकदमें से हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन को हटाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हम जिला कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, अपने सभी मुकदमों में लगे हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन के वकालतनामे निरस्त करेंगे।
विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन हिंद साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय महामंत्री भी थे. हिंद साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर जैन खुद हैं. जितेंद्र सिंह बिसेन ने हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में चल रही हिंद साम्राज्य पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का भी ऐलान किया है. उन्होंने अपना इस्तीफा वॉट्सएप पर भेज दिया है।
वीडियो लीक प्रकरण की हो जांच

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से संबंधित वीडियो और फोटो लीक होने पर विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. जितेंद्र सिंह बिसेन ने वादी राखी सिंह की ओर से इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी दिया था. इस प्रार्थना पत्र पर 4 जुलाई को सुनवाई होनी है. 

हरिशंकर जैन को बताया था मार्गदर्शक

जितेंद्र सिंह बिसेन ने कमीशन की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल होने के पहले हरिशंकर जैन को मार्गदर्शक बताया था. जितेंद्र सिंह बिसेन ने ये भी कहा था कि कुछ लोग मुझे और हरिशंकर जैन को तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन हम हार नहीं मानेंगे. एक तीसरा पक्ष फायदा उठाने की कोशिश में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button