लड़की भगाने की रंजिश में दो पक्षों में संघर्ष, चले ईंट पत्थर, हुई फायरिंग

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
नवाबगंज(फर्रुखाबाद) बीते दिनों लड़की भगाने की रंजिश में दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चल गये। इस दौरान हुई फायरिंग से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नादी वीरपुर में बीते दिनों अच्छा नखा की पुत्री मुस्कान गांव के ही युवक अमीन पुत्र इकरार खान के साथ चली गई थी। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस ने तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से अपने चाचा के मकान से फरार हो गई थी। नवाबगंज पुलिस ने युवती के परिजनों को मऊदरवाजा थाने में मुकदमा लिखाने की सलाह दी थी्र लेकिन दोनों थानों की सक्रियता के चलते युवती को पुलिस ने 1 हफ्ते के अंदर बरामद कर लिया था। युवती को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको आरोपी युवक के साथ जाने की बात कही। तो न्यायालय द्वारा उसको युवक के साथ जाने न्यायालय ने आदेश दिए थे। दोनों पक्षों में आमने-सामने रंजन गई और बताया जाता है कि अच्छन दूसरी लड़की की शादी का कार्यक्रम था। उसी वक्त गांव के ही आरोपी युवक के परिजनों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। जिससे गुस्साए लड़की के परिजनों में मारपीट होने लगी। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी युवक के चाचा सज्जाद खान अपने छत पर चढ़ गया और फायर करने के लिए तमंचा निकाला। सज्जाद खान के ही हाथ में गोली लग गई। दोनों पक्ष थाने आए। सज्जाद खान को थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया और परिजनों को थाने में बैठा लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं घायल सज्जाद के भाई इमरान खान पुत्र कल्लू खान है।
पुलिस को गांव के ही अनीश खान पुत्र अली मोहम्मद, चंदन पुत्र माशा अल्लाह तथा आशिक अली, मुबारक अली पुत्रगण सामंत अली, इस्लाम खान पुत्र अब्बू खान के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मौके पर जांच पड़ताल करते पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी