Uttarpradesh

सेल्स टैक्स टीम ने सीमेंट से भरा ट्रक पकड़ा

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

शमसाबाद(फर्रुखाबाद बिक्री कर विभाग कन्नौज की टीम ने एक सीमेंट भरा ट्रक पकड़ लिया। पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटा है।

शमसाबाद थाना क्षेत्र में गाँव हाजियापुर दिल्ली मार्ग पर एक दुकान पर ट्रक चालक व हेल्पर सीमेंट उतरवा रहे थे उसी दौरान सेलते टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और चालक को रास्ते में कही भी सीमेंट न उतरने के कड़े निर्देश दिए। विभाग के अधिकारियों ने वाहन का चालान कर दिया ट्रक को फैजबाग चौकी पुलिस के सुपुर्द कर कर दिया और टीम वापस लौट गयी।
ट्रक चालक संजय व शिवकुमार ने बताया दोनों थाना फूप जनपद भिण्ड गाँव के रहने वाले है। जनपद मुरैना से ट्रक में सीमेंट लेकर शमसाबाद एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकान पर जा रहे थे। हाजियाँपुर चौराहे के पास एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकान पर सीमेंट की सौ बोरी उतारनी थी। मात्र 64 बोरी ही उतार पाये थे। कन्नौज जनपद की सेल टेक्स टीम ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर चालान कर दिया और थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ट्रक कब्ज़े में लेकर पूछताछ रही है।

Related Articles

Back to top button