Uttarpradesh

इ रिक्शा चालक ने शाहाबाद कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

शाहाबाद/हरदोई जिले के शाहाबाद  कस्बे में मिलन ढाबा के नजदीक एक बुजुर्ग के अगल-बगल ई रिक्शा पर बैठे दो जेब कतरों ने जेब काटकर 45 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वृद्ध बदहवास हो गया। दोनों जेब कतरे ई-रिक्शा से कूद कर पीछे से आई बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम पसिगमा निवासी कुनेंद्रपाल बरेली से अपने छोटे भाई से रुपया लेकर अपने घर जा रहा था 
वही चोरों को पकड़ने ओर जांच की वजह  इ रिक्शा चालक को ही ले गई पुलिस शाहाबाद कोतवाली  वहां उस गरीब चालक को पूछताछ कर फिलहाल छोड़ दिया गया हे वहीं उसे पुलिस के बुलाने पर तुंरत कोतवाली आने के लिए कहा गया 
लेकिन पुलिस जब चालक को लाया तो उसे लाने की बजाय वहां मौके पहुंच कर जांच करनी चाहिए थी आस पास के लोगो से भी पूछ तक करनी थी लेकिन ये सब नही किया गया बदले में जो हाथ लगा उसी को पुलिस शाहाबाद कोतवाली लेकर पहुंची 
चालक सुधीर गुप्ता ने शाहाबाद कोतवाल से गुहार लगाई है की आप जांच कर मुझे इंसाफ दिया जाए और ताकि इस मामले को लेकर पुलिस परेशान न करे

Related Articles

Back to top button