दूसरी बार रिकार्ड मतों से जीतकर विकास बने KGMU के अध्यक्ष

आदित्य मिश्र कि रिपोर्ट
हरदोई – जिले से निकलकर राजधानी लखनऊ पहुंचे जिले के एक बेटे ने राजधानी में जिले का नाम रोशन करने का काम किया है।
बतातें चलें कि बीते शनिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में कर्मचारी परिषद का चुनाव था जिसमे अध्यक्ष पद पर हरदोई जिले के रहने वाले विकास सिंह ने दोबारा अपना दावा ठोंक रखा था। यूंतो KGMU के कर्मचारी परिषद के चुनाव में कई अन्य पदों पर भी चुनाव होना था लेकिन सभी की नजरें अध्यक्ष पद पर ही टिकी हुई थी कि इस बार अध्यक्ष पद पर विकास सिंह दोबारा चुने जायेगे या फिर इस बार कोई अन्य अध्यक्ष पद पर विराजमान होगा। KGMU के कर्मचारी परिषद के बहुप्रतीक्षित चुनाव नतीजे जब सामने आए तो एक बार फिर हरदोई के लाल विकास सिंह ने कमाल कर दिया और अपने प्रतिद्वंद्वी सुशील विद्यार्थी को 1213 वोटों से करारी शिकस्त दे दी। विकास सिंह के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया।
यहां पर यह जानना भी बेहद जरूरी हो जाता है कि विकास सिंह के द्वारा 1213 मतों से अध्यक्ष पद की जीत KGMU में हुए चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शनिवार को समपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 1753 वोट पड़े थे जिसमें विकास सिंह को 1403 वोट मिले थे तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सुशील विद्यार्थी को 190 वोट मिले थे। KGMU के कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन जीत का सेहरा एक बार फिर हरदोई के बेटे विकास सिंह के सिर पर ही सजा।