Uttarpradesh

गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का उत्तरीपूरा में मिला शव

विजय कुमार की रिपोर्ट

कन्नौज – पिता की मौत के सदमे में पुत्र ने आत्महत्या करने के लिए एक दिन पहले बिल्हौर के पास नानामऊ घाट पर गंगा में छलांग लगा दी थी आत्महत्या करने से पहले उसने अपने बहनोई को फोन पर सूचना दे दी थी जिसके बाद से युवक की गंगा में तलाश की जा रही थी रविवार को कानपुर नगर जिले के उत्तरीपूरा के पास गंगा में उतराता हुआ उसका शव मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी अवधेश कुमार सक्सेना सूदखोरों के कर्ज से परेशान थे जिस कारण उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी पिता की मौत के सदमे कारण उसका (23) वर्षीय बेटा आयुष सक्सेना बाइक लेकर घर से निकल गया और उसने कानपुर जिले के बिल्हौर बांगरमऊ रोड स्थित नानामऊ घाट पर रुक कर पहले अपने जीजा पिंटू को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी फिर बाइक और चप्पल वही छोड़कर गंगा में छलांग लगा दी सूचना मिलते ही परिजन नानामऊ घाट पहुंच गए उन्होंने पानी में गोताखोरों की मदद से आयुष की खोजबीन कराई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि कानपुर नगर जिले के उत्तरीपूरा के पास गंगा में एक युवक शव उतराता हुआ मिला ऐसे में परिजन उत्तरीपूरा पहुंच गए जहां उन्होंने शव की शिनाख्त आयुष सक्सेना के रूप में की आयुष का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया

Related Articles

Back to top button