आलमाईटी कैम्ब्रिज एकेडमी में मोहनलाल गंज के पूर्व विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने फाइटर ज़ेबा को किया सम्मानित,

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ अमेठी क़ज़ियाना वार्ड के आलमाईटी कैम्ब्रिज एकेडमी में सिंगापुर से खेल कर आयी फाइटर उपविजेता का स्वागत ग्रैंड सैल्यूट देकर किया गया। स्कूली बच्चे ने मिस फाइटर क्वीन ज़ेबा बानो के स्कूल परिसर में प्रवेश करते ही फूलों से स्वागत किया। ज़ेबा बानो के साथ उनके भाई-बहन और पिता इस आयोजन में शामिल हुए। ज़ेबा बानो के स्कूल हॉल में पहुंचते ही लोगों ने जोर दार तालियों से उनका अभिवादन किया। एंकरिंग कर रहे अनुराग प्रिय रवि ने फाइटर क्वीन को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मंच पर उपस्थिति मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह पुष्कर (पूर्व विधानसभा सदस्य) ने ज़ेबा बानो को गुलदस्ता देकर निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने सह उप प्रबंधक व स्कूल टीम के साथ फाइटर क्वीन को ट्रॉफी भेंट की। विद्यालय की प्रधानाचार्या, अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा सीनरी भेंट की गई।
मंच पर मुख्य अतिथि ने फाइटर क्वीन की प्रशंसा करते हुए बताया की यह बेटी हमारे देश का गौरव है जो अपने माता-पिता के साथ कस्बे और देश का नाम रोशन कर रही है और वह दिन दूर नहीं जब यह फाइटर क्वीन अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत हासिल कर एक नया मुकाम लिखेगी। जिसके बाद मास्टर अफजल जमील ने मंच पर बताया की अचानक से हमारे अमेठी का नाम पूरी दुनिया पर जगमगाने लगा चकित रह गए और जानने को उत्सुक हुए कि आखिर अमेठी की वह कौन सी शख्सियत है जिसका नाम विदेशों में तेजी से लिया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से पल भर में सबको पता चल गया कि अमेठी कि यह एक गरीब परिवार की बच्ची है जिसे आज हम सभी फाइटर क्वीन के नाम से जानते हैं। सिंगापुर में हुए मिक्स मार्शल आर्ट खेल में अपने से भारी खिलाड़ी से भिड़ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह इनका पहला मैच था जहां पर उन्हें कई अनुभव मिले। आज हम सभी फक्र महसूस करते हैं की यह बेटी हमारे कस्बे अमेठी के ही नहीं वरन देश की शान बन गई है। एंकर ने ज़ेबा से आग्रह किया की वह बच्चो को अपने संघर्ष की बारे में बताएं। फाइटर क्वीन ने बताया की यह तक पहुंचने के लिए उन्हें 15 साल की कड़ी मेहनत की है जिसमें उनका साथ उनके परिवार ने बखूबी दिया है और कोच की प्रैक्टिस ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का श्रेय अपने कोच संजय खन्ना व परिवार को दिया। फाइटर क्वीन ने बच्चो के साथ ढ़ेर सारी फोटो खिंचवाई और मार्शल आर्ट के कुछ पैतरे बच्चो को सामने करके दिखाए।
आयोजन में मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज पूर्व विधायक अंबरिश सिंह पुष्कर, प्रबंधक हाजी/हाफिज़ मोहम्मद शब्बीर, सह प्रबंधक रमाकांत पांडेय, प्रधानाचार्या रुखसाना बानो, मो० वहीद (चेयरमैन नगर पंचायत अमेठी), कैलाश रावत (पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत अमेठी), रामकरण यादव, अरशद हक राईनी, फुरकान अहमद राईनी, पार्षद नगर पंचायत संतोष शर्मा, चाँद रहमत, विश्राम सिंह, राहुल कुमार, अमित कुमार, पार्षद मो० सलमान, आदिल खान, धर्मवीर पासवान (समाजसेवी), रिजवान राईन, सलीम राईन, आमिर राईन, रुकैया रहमत, ज़रीन शफीक, पूजा कुमारी, नाहिद, काजल कनोजिया आदि गणमान्य सहित विद्यालय परिवार व बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।