Uttarpradesh
शासन के विरुद्ध कार्य को दिया जा रहा अंजाम मंदिर की जमीन पर बनवा डाली दुकानें कब गजरेगा बुलडोजर

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में आज का यह प्रकरण दर्शाता है कि किस कदर भूमाफियाओ के हौसले बुलंद है जिस सूबे के मुख्यमंत्री एक महंत हो उसके बाबजूद भी उत्तर प्रदेश में भूमाफिया मंदिरों की जमीन तक कब्जा करने में हिचकते नही है।
आज का ताजा मामला जिला हरदोई की तहसील शाहाबाद ग्राम परेली का है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मंदिर की जमीन गाटा सँख्या 903 पर विशेश्वर दयाल पुत्र छेदा लाल ने अतिक्रमण कर रखा है और मंदिर की जमीन पर कई अवैध दुकान बनवा ली है जिस कारण लोगो मे आक्रोश है।
हालांकि शाहाबाद तहसील प्रशासन ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर निर्माण कार्य को बन्द करा दिया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बुलडोजर कब चलेगा या सिर्फ कार्यवाही के नाम पर काम रुकवा कर खानापूर्ति की गई है