Uttarpradesh

एक जून से घर-घर सत्‍यापन, अपात्रों की होगी छंटनी, जोड़े जाएंगे पात्र परिवार

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

लखनऊ-जिले के राशनकार्ड धारकों का अब सत्यापन होगा। कार्डधारकों की पात्र और अपात्र की जांच का एक जून से शुरू होगा। सत्यापन के दौरान अपात्र कार्डधारक का राशन कार्ड निरस्त होगा। वहीं पात्र परिवारों को राशन लाभार्थी की सूची से जोड़ा भी जाएगा।
राजधानी में राशनकार्डों के सत्यापन के लिए टीम बनाई जा रही है। यही टीमें कार्डधारकों के घर-घर जाकर राशनकार्ड का सत्यापन करेंगी। डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि गांव में ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल व आपूर्ति विभाग के कर्मचारी की संयुक्त टीम सत्यापन का कार्य करेगी।
यही नहीं 10-10 गांव पर जिला स्तरीय -अधिकारी के नेतृत्व में बनी टीम भी रेंडम आधार पर सत्यापन करेंगी। शहरी क्षेत्र में नगर निगम व आपूर्ति की टीम राशनकार्डों की जांच के लिए लगाया गया है। यही नहीं सत्यापन के लिए कोटे की दुकान वार नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं। डीएसओ बताते हैं कि सत्यापन के दौरान अपात्रों के राशनकार्ड निरस्त किए जाने के साथ ही पात्र लोगों को राशन व्यवस्था से जोड़ा भी जाएगा।

शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

-टोल फ्री नंबर 18001800150
हेल्पलाइन नंबर: 1967

शहर में कार्डधारक

कुल कार्डधारक 7,87292
पात्र गृहस्थी 7,37219

कुल अंत्योदय 50,073

ग्रामीण क्षेत्र में 3,19662

शहरी क्षेत्र में 4,67630

Related Articles

Back to top button