Uttarpradesh

मंदबुद्धि बालक के साथ दबंगों ने किया कुकर्म

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव भारत नगर में मंदबुद्धि लडक़े से दबंगों ने मुँह काला कर मानवता को शर्मसार किया। इस मामले में खाकी कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे पीडि़त पक्ष डरा हुआ और दबंगों के हौसले बुलन्द हैं।
नवाबगंज के गांव भारत नगर में एक किशोर उत्तम के साथ कुकर्म की घटना सामने आई। रामसखी पत्नी कमलेश कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र के साथ गंदा तथा घिनौना काम श्यामू पुत्र दिनेश कुमार निवासी भारत नगर ने किया। रामसखी ने बताया कि दबंग जबरदस्ती मंदबुद्धि उत्तम कुमार को घर से बुलाकर खेत की तरफ ले गए। वहां पर श्यामू ने उत्तम कुमार के साथ घिनौना कृत्य किया। जब उसने बचाने पुत्र को बचाने की कोशिश की तभी उन लोगों ने गमछे से गर्दन को दबा दिया, और अद्धमूर्छित अवस्था में छोडक़र मौके से भाग गए। रामसखी ने बताया कि इस दौरान तीन अज्ञात युवक भी साथ में थे। मंदबुद्धि बालक की माँ ने बताया कि अभी तक नवाबगंज थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। श्यामू पुत्र दिनेश कुमार दबंग टाइप के हैं। यह लोग हमें रोजाना धमकी दे रहे हैं, अगर तुम थाने गई तो जान से मार देंगे। सोमवार को अभागी माँ एक बार फिर थाने में गुहार लगाने पहुंची, लेकिन खाकी है कि सुनती ही नहीं। पत्रकारों ने पीडि़ता को बड़े अधिकारियों के पास जाने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button