Uttarpradesh
हल्की बारिश ने खोली नगर पालिका परिषद हरदोई के विकास की पोल

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में वर्ष 2017 से लगातार पता नही कितने भ्रष्टाचार के आरोप नगर पालिका परिषद हरदोई पर पूर्व में लग चुके है लेकिन कार्यवाही किसी भ्रष्टाचार पर इसलिए नही हो सकी है क्योंकि जिम्मेदार अब सपाई नही बल्कि भाजपाई है
पिछले पांच वर्षों के दौरान विकास के नाम पर जमकर जनता के पैसे को लूटा गया और जनता का विकास न करके अपने चहेते ठेकेदारों का विकास किया गया है।
आज की यह ताजा तस्बीर वार्ड नम्बर 4 न्यू सिविल लाइंस पिहानी चुंगी हरदोई की है और ज्यादातर वार्डो का यही हाल है। यह ताजा तस्बीर चीख चीख कर कह रही है कि जिला हरदोई में जल निकासी की समस्या है।नगर पालिका परिषद लगातार विकास पर विकास कर रही है लेकिन इस विकास की पोल हल्की बारिश ने खोल कर रख दी है।