Uttarpradesh

दो बूलेरो आमने सामने से टकराई वाल वाल बचे सवार

दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के रुपापुर पाली रोड पर अभी कुछ समय पहले सहोरा पेट्रोल पंप से पहने आमने सामने से आ रही दो बुलेरो आपस मे टकरा गई पाली से शाहाबाद को आने वाली बुलेरो चालक ने बताया कि उसकी आंख लग गई जिससे हादसा हो गया। शुक्र इस बात का है। कि किसी को कोई जन हानि नही हुई है।  एक गाड़ी में दो महिलाएं और दो पुरुष और दूसरी में सिर्फ चालक ही सवार थे। इनमें किसी को कोई चोट नही आई है वाल वाल बचे। सिर्फ दोनों गाडियो में ही नुकसान हुआ है। हादसा होते देख मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है। शादियों का सीजन चल रहा है। चन्द पैसों के लालच में दिन रात गाड़िया चलाते है। और हादसे का शिकार हो जाते है।अपनी जान जोखिम में तो डालते ही  है। और दूसरों के बारे में भी नही सोचते है।

Related Articles

Back to top button