Uttarpradesh

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का चाबुक,

मोहित गुप्ता ब्यूरो की रिपोर्ट

हरदोई जनपद में बार बार चेतावनी के बाद नही हटाया अतिक्रमण तो 15 हजार रुपए का लगा दिया जुर्माना
हरदोई नगर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए पूरी सख्ती अख्तियार करना शुरू कर दी है। बीते कई सालों से सड़कों पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए कुछ ऐसे ही अतिक्रमणकारी दबंग व्यापारियो पर प्रशासन की कार्यवाही का चाबुक चला है।
बताते चलें कि भारतीय जीवन बीमा निगम के निकट पुलिस लाइन से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर हैरो कल्टीवेटर आदि डालकर कई सालों से पूरी सड़क पर कुछ व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। कई बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी दबंग अतिक्रमणकारियों ने एक बार भी अपना अतिक्रमण हटाने की जहमत नहीं उठाई जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उक्त दबंग अतिक्रमणकारियों पर इस बार कठोर कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दबंग व्यापारियों के अतिक्रमण पर नगर मजिस्ट्रेट व ईओ नगर पालिका ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्यवाही की है। नगर मजिस्ट्रेट ने कल दोपहर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button