Uttarpradesh
गनपाइंट पर डकैती : पुलिस सोती रही बदमाश तांडव मचाते रहे

मुज़फ्फरनगर करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशो ने परिवार को गनपाइंट पर लेकर दिया डकैती की घटना को दिया अंजाम, परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे जेवर व नकदी,बदमाशो ने परिवार के दस सदस्यों को गनपाइंट पर लेकर घर मे रखे लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवर व हजारों रुपये की नगदी लूटी, सूचना पर पहुँची पुलिस पड़ताल में जुटी, मुज़फ्फरनगर चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्यामपुर का मामला |