चरक हॉस्पिटल लखनऊ के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई इंडियन रेडक्रास सोसायटी भवन में चरक हेल्थ केयर एवं रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी के तत्वावधान में चरक हास्पिटल लखनऊ के द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।उक्त चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री माननीय नितिन अग्रवाल ने किया। उन्होंने चरक हॉस्पिटल से आये हुए डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव रक्त कैंसर विशेषज्ञ, डाक्टर कनिष्क डोकानिया मूत्र एवं जनन रोग विशेषज्ञ तथा डाक्टर विष्णु शंकर शुक्ला गुर्दा रोग विशेषज्ञ को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है, कोरोना कॉल में अपनी जान की परवाह बिना किए हुए कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की सेवा की।आज चरक हेल्थ केयर एवं रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी द्वारा निःशुल्क रेड क्रॉस भवन में चिकित्सा शिविर लगाना सराहनीय है। सोसाइटी के सभापति डॉ रमेश अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा समय समय पर समाज के जरूरतमंद व पीड़ित मानव की सेवा के लिये कार्य करती है। उन्होंने चरक संस्था से आये सभी डॉक्टरों व अन्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया। सोसाइटी के सचिव करुणाशंकर देवेदी ने रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा हरदोई द्वारा कोविड काल और उसके बाद लगातार किये जा कार्यो पर प्रकाश डालाऔर बताया कि इस उपलक्ष्य में राज्य शाखा द्वारा आयोजित विश्व रेड क्रॉस दिवस 8 मई के कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा हरदोई शाखा के लिये सभापति को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चरक हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर नदीम अहमद ने रेड क्रॉस सोसाइटी के हरदोई शाखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और जानकारी दी कि चरक संस्था आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित करेगी। कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया और जानकारी दी रेड क्रॉस के माध्यम से कोई भी मरीज अगर चरक हॉस्पिटल व पैथालॉजी जाता है, तो उसे विशेष रियायत प्रदान की जाएगी। राज्य मंत्री द्वारा रेड क्रॉस भवन के बाहर नीम का पौधा रोपित किया।
विषय रेड क्रॉस दिवस 8 मई पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्न मंच में विजयी बच्चो को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सोसाइटी के उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, प्रबंधसमिति सदस्य अभिषेक गुप्ता, सुनील सिंह सोमवंशी, गोपाल दिवेदी, आजीवन सदस्य मनीष श्रीवास्तव , श्यामजी गुप्ता आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।