किसान सम्मान निधि शोशल आडिट की टिकटौली में हुई बैठक

उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उरई जालौन) आज ब्लाक डकोर के ग्राम पंचायत इटवां के अंर्तगत टिकटौली गांव में टी ए सी अधिकारी कृषि विभाग रामप्रकाश सेनी की मौजूदगी में किसान सम्मान निधि शोशल आडिट की खुली बैठक हुई जिसमें टी ए सी अधिकारी ने उपस्थित किसानों को किसान सम्मान निधि के पात्रों की सूची पढ़कर सुनाई। उपस्थित किसानों ने किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों में मृतकों और अपात्रों के बारे में बताया और जिन किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है उनका आधार कार्ड से चैक करके निवारण किया।टी ए सी अधिकारी रामप्रकाश सेनी ने बताया कि जिन किसानों को या उनकी पत्नी को सरकारी पेंशन मिलती है,नावालिग होने, सरकारी सेवा में कार्यरत होने, भूमिहीन होने,की स्थति में उन्हें अपात्र माना जायेगा।इस मौके पर प्रेमकिशोर निरंजन लेखपाल, पंचायत सहायक उत्कर्ष विश्वकर्मा, पंचायत मित्र पवन कुमार सूरज भान,जमुना प्रसाद,माता प्रसाद,विष्णु मिश्रा, रामशंकर,पवन कुमार मिश्रा,बालिक पाल,मुन्ना शुक्ला,भारत सिंह पाल,भूरे सिंह, हरीराम सहित गांव के तमाम लोगों उपस्थित रहे। सूची में आशीष,भूरी ध्रुव,मीना गोस्वामी, विनोद चतुर्वेदी, के नाम के गांव कोई नहीं पाया गया।कन्हैया लाल नावालिग पाया गया,चरन सिंह नौकरी में पाये गये ,राघव जी, रविन्द्र सिंह दूसरे गांव के पाये गये, रामप्रकाश, रामसेवक, टीकाराम, गंगाप्रसाद, नंदराम आदि मृतक पाये गये।