Uttarpradesh

बाइक सवार शीशम के पेड़ से टकराया, मौत

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

शमशाबाद(फर्रुखाबाद) अनियंत्रित बाइक सवार शीशम के पेड़ से टकरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नबाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरतल निवासी सोनू चौहान अपनी बाइक आरटीआर संख्या डीएल5एससीक्यू7826 द्वारा फैजबाग से कायमगंज की ओर जा रहा था। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम धमगमा के निकट गुजरते समय अचानक बाइक असंतुलित हो गई और शीशम के पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में जहां बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं दूसरी ओर बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर फैजबाग पुलिस मौके पर पहुंची। 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया गया।
एंबुलेंस के पहुंचने पर गंभीर अवस्था में बाइक चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र शमशाबाद भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक मोटरसाइकिल सवार के परिवार के लोगों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां मृतक बाइक सवार पुत्र को देख परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही का दौर जारी था।

Related Articles

Back to top button