बीएसए कार्यालय के बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले मे आज भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ की टीम ने आज हरदोई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित डीआई कार्यालय कक्ष से एक बाबू को रगें हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है।इस मसले के सम्बंध मे बताया जा रहा है कि पिहानी ब्लॉक से सम्बंधित बाबू जैनुल खान ने पिहानी ब्लॉक के संविलियन विद्यालय जाजूपुर मे तैनात शिक्षक महेश कुमार गत बर्ष गम्भीर रोग से ग्रसित हो गये थे। उनका उस समय का लगभग सात लाख रूपया एरियर बकाया था। कई बार चक्कर लगाने पर भी सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच बाबू जैनुल ने एरयिर भुगतान के लिए 20 फीसदी कमीशन मांगा। परेशान शिक्षक ने 1.40 लाख रुपये घूस देने की बात मान ली।
इसके बाद शिक्षक उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इस पर रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ने के एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया। बाबू ने सहायक अध्यापक को आज डीआई कार्यालय में बुलाया था। यहां 10,000 रुपये की पहली किश्त लेते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।