Uttarpradesh

सड़क या फ्लाईओवर स्टंट करने की जगह नही है, स्टंट हर हाल में रोकें- CM योगी

जिलों में आरटीओ के कार्यालय दलाली से मुक्त हों,  इससे सम्बंधित कोई भी गतिविधि वहां नही चलनी चाहिए, इसे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें, हर जनपद में अवैध माइनिंग को रोकना और ओवरलोडिंग पर तत्काल कार्रवाई जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें, अगले 24 घण्टे में अवैध वाहन स्टैंड हटाने की कार्रवाई करें

नगरीय क्षेत्रों व नगर निकायों में छुट्टा गोवंश,व आवारा कुत्तों के संरक्षित करने के प्रयास हों,पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाएं, सड़क पर सामान फैलाकर बेचने पर रोक लगानी होगी, एक हफ्ते में सुनिश्चित करें,सड़क पर पार्किंग नही होनी चाहिए, स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बैठक करके,इनके पुनर्वास का व्यवस्था करना सुनिश्चित करें,हर एक स्ट्रीट वेंडर का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो

नगर निकायों में बाहर से आकर अवैध रूप से रह रहे लोगों ने अवैध रूप से झोपड़ियों को बनाकर डेरा जमा कर रहने लगे हैंये अवैध गतिविधियों में लिप्त मिलते हैं,2 वर्ष पहले लखनऊ,अलीगढ़ हाथरस में हुई डकैती हत्या की घटनाएं इसका प्रमाण है,इनका गिरोह बांग्लादेश से आया था,स्थानीय प्रशासन, नगर निकाय,लोकल पुलिस इन जैसे गिरोहों को मॉनिटरिंग करके आवश्यक कार्रवाई करे

अवैध गतिविधियों का केंद्र सड़क किनारे न हो,सुनिश्चित करें, प्रधानमंत्री के मंशानुरूप स्मार्ट सिटी को बनाने में हर अधिकारी को जिम्मेदारी,जवाबदेही तय है |

Related Articles

Back to top button