Uttarpradesh

कानपुर में एक जून से इनडोर गेम स्टेडियम बनकर तैयार होगा, जिसमे 28 ओलिंपिक खेलों में से लगभग 22 प्रकार के इनडोर गेम्स खेले जा सकेंगे

कानपुर कानपुर में जल्द एक जून से इनडोर गेम स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। माना ये जा रहा है कि इनडोर लेवल की तैयारियां यहां होंगी। साथ ही यहां स्वीमिंग पूल बनकर तैयार हो रहा है। इससे बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

स्मार्ट सिटी के तहत पालिका स्टेडियम में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसमें 28 ओलिंपिक खेलों में से लगभग 22 प्रकार के इनडोर गेम्स खेले जा सकेंगे। खिलाड़ियों को ओलिंपिक लेवल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पोर्ट्स एजुकेशनल हब भी बनाने की तैयारी है। यहां खेल प्रतिभागियों को खेल जगत से जुड़े लेक्चर, सेमिनार और फिजिकल एजुकेशन के जरिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रदेश का पहला ओलंपिक खेलों के लिये स्टेडियम बनाया जाएगा।

कबर्ड स्वीमिंग पूल में दी जाएगी तैराकी के ट्रेनिंग

स्टेडियम को 3 जोन में बांटकर तैयार किया जा रहा है। इस स्टेडियम में बच्चों और सभी एज ग्रुप के लोगों के लिए सेमी-ओलिंपिक आकार का पहला कवर्ड स्विमिंग पूल आकर्षण का केंद्र होगा। पूल में साइड कैफेटेरिया के साथ एक रेस्टोरेंट भी होगा। इसमें स्पा, सोना स्टीम, जकूजी के साथ फीजियोथेरैपी रूम, किड्स प्ले रूम के साथ ग्राउंड फ्लोर पर बिलियर्ड, टीटी रूम के साथ ही एरोबिक्स कक्ष और खेल शैक्षणिक कक्ष भी बनाए गए हैं। स्पोर्टर्स कॉम्पलेक्स के निदेशक ने बताया कि पहली जून से इसका उद्घाटन किया जाएगा। यहां ओलंपिक स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा खेल मंत्री इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की 3 खास बातें

पालिका स्टेडियम में 2 ग्लास स्कॉश कोर्ट की सुविधा है।

फर्स्ट फ्लोर में एक इनडोर 10 मीटर का है जिसमें शूटिंग रेंज है।

पैरा ओलिंपिक के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं हैं।

खेल मंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

वहीं सूत्रों की मानें तो खेल मंत्री इस इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन कर सकते हैं। यहा यूपी का पहला स्टेडियम बनकर तैयार होगा जहां लोगों को ओलंपिक स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

Related Articles

Back to top button